World Cup 2026 : रोहित को बनाया इस टीम का कप्तान, फैंस हुए गदगद

World Cup 2026 : ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 का 7 फरवरी से आगाज होना है। 8 मार्च को फाइनल खेला जाएगा। एक महीने से ज्यादा समय तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए कई टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इनमें टीम इंडिया भी शामिल हैं। अब भारत के एक पड़ोसी देश ने भी अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

ताजे अपडेट पाने के लिये हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

23 साल के रोहित को सौंपी गई कमान
दरअसल, ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नेपाल ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। नेपाल ने वैश्विक मंच पर मजबूत छाप छोड़ने के इरादे से अपनी टीम चुनी है, जिसमें युवा प्रतिभा के साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। टीम की कमान रोहित पौडेल को सौंपी गई है। 23 साल के रोहित पौडेल लगातार नेपाल के सबसे भरोसेमंद और समझदार बल्लेबाजों में शुमार होते हैं। वह न केवल बल्ले से टीम को मजबूती देते हैं, बल्कि दबाव की परिस्थितियों में बेहतरीन कप्तानी करने के लिए भी जाने जाते हैं। हाल के सालों में नेपाल क्रिकेट के विकास में रोहित की भूमिका बेहद अहम रही है। उनके पास 76 T20I मैच खेलने का अनुभव है, जिसमें उनके बल्ले से 1637 रन आए हैं। इस दौरान उनका औसत 27.74 का रहा है। वह T20I में 13 विकेट भी चटका चुके हैं।

दिपेंद्र सिंह ऐरी को मिली अहम जिम्मेदारी
वर्ल्ड कप टीम में उपकप्तान की जिम्मेदारी दिपेंद्र सिंह ऐरी को दी गई है। दिपेंद्र अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं और T20 फॉर्मेट में टीम के संतुलन की रीढ़ माने जाते हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी योगदान देने की उनकी काबिलियच नेपाल की टीम के लिए बड़ी ताकत है। नेपाल की इस टीम को देखकर साफ है कि सिलेक्टर्स ने भविष्य और वर्तमान दोनों को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत स्क्वॉड तैयार किया है। T20 वर्ल्ड कप में नेपाल से एक बार फिर चौंकाने वाले प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नेपाल की टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, कुशाल भुर्टेल, आसिफ शेख, संदीप जोरा, आरिफ शेख, बसीर अहमद, सोमपाल कामी, करण केसी, नंदन यादव, गुलशन झा, ललित राजबंशी, शेर मल्ला, लोकेश बाम।