IND vs SA :साउथ अफ्रीका की टीम ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 213 रनों का स्कोर बनाया था तो वहीं इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया की पारी को 162 रनों के स्कोर पर समेट दिया, जिसके दम पर वह इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लेकर आ गए हैं। वहीं इस मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी बड़ा बयान देखने को मिला जिसमें उन्होंने शुभमन गिल का भी जिक्र किया।भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में एकतरफा 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की तरफ से इस मुकाबले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला।
हम हर समय अभिषेक पर निर्भर नहीं रह सकते हैं
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को मिली दूसरे टी20 मुकाबले में हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने ब्रॉडकास्टर को दिए अपने बयान में कहा कि हमने इस मैच में पहले गेंदबाजी की लेकिन अधिक कुछ करने में कामयाब नहीं हो सके, वहीं अफ्रीकी टीम ने अपनी गेंदबाजी से दिखाया कि इस विकेट पर क्या लेंथ रखनी चाहिए थी। ये सब सीखते हुए हमें आगे बढ़ना होगा। इस मुकाबले में थोड़ी ओस थी, लेकिन यदि उससे काम नहीं बन पा रहा तो हमें तुरंत दूसरे प्लान पर जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा हम नहीं कर सके। हमें ये सीखना होगा कि दूसरी पारी में किस तरह से गेंदबाजी करनी होगी और अब अगले मैचों में उसी अनुसार खेलना होगा।
मुझे लगता है बल्लेबाजी में मैं खुद और शुभमन को जिम्मेदारी लेनी होगी क्योंकि हम हर समय अभिषेक पर निर्भर नहीं रह सकते हैं क्योंकि उनका भी खराब दिन हो सकता है। मुझे, शुभमन और बाकी बल्लेबाजों को इस जिम्मेदारी को संभालना होगा। शुभमन पहली गेंद पर आउट हो गए जिसके बाद मुझे बेहतर खेलना चाहिए था, हालांकि ऐसा नहीं हो सका। हमें इन गलतियों से सीखते हुए आगे बढ़ना होगा।
अक्षर को नंबर-3 पर भेजने के पीछे दी ये वजह
दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए अक्षर पटेल को भेजा गया था, जिसमें सभी इस फैसले से जरूर थोड़ा चौंक गए। इसको लेकर भी सूर्या ने अपने बयान में कहा कि हमने पिछले मैच में ऐसा सोचा था, क्योंकि हम सभी ने अक्षर को दूसरे फॉर्मेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए देखा है और हम चाहते थे कि वह इस मुकाबले में भी उसी तरह बल्लेबाजी करें, लेकिन यह काम नहीं आया, हालांकि उसने अच्छी बैटिंग की। अब हम अगले मैच में देखेंगे कि और क्या बेहतर कर सकते हैं। बता दें कि अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला के स्टेडियम में 14 दिसंबर को खेला जाएगा।
- Weather Alert : नए साल के जश्न पर कोहरे और कड़ाके की ठंड का साया, दिल्ली-UP में बारिश का भी अलर्ट
- Jio vs Airtel New Year Offer 2026 : Jio और Airtel का ‘Happy New Year’ धमाका, क्या आज रात से मिलेगा फ्री डेटा?
- Wealth & Wellness 2026 : A Global New Year Salute to Investors and Visionaries
- Happy New Year 2026: अपने प्रियजनों को भेजें ये शानदार बधाई संदेश
- India Cricket Schedule 2026-साल 2026 का मैंचों का कैलेंडर जारी, रोहित शर्मा इन सीरिजों में खेलेंगे, जानें
