Rohit Sharma Video : हिटमैन का बिहारी बाबू वाला अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है. सुरक्षाकर्मियों संग घिरे रोहित के मुंह से जब लोकल भाषा में शब्द निकले, तो हर किसी की हंसी छूट पड़ी. खुद पूर्व भारतीय कप्तान अपनी बोली पर खिल-खिलाकर हंस दिए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गर्दा उड़ाने वाले रोहित शर्मा से साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वनडे सीरीज में हर कोई धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा है.
रोहित का बिहारी बाबू वाला अंदाज वायरल
अब दरअसल हुआ यूं कि रोहित शर्मा एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों के साथ चल रहे थे. सामने से शाहबाज नदीम उनको रिसीव करने आए, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड नदीम को रोकने लगे. नदीम को देखते ही हिटमैन बिहारी अंदाज में बोल पड़े.
उन्होंने माजाकिया अंदाज में कहा, “अरे भाई ई तो हमरा दोस्त है.” रोहित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पूर्व भारतीय कैप्टन का यह अंदाज फैन्स को खूब रास आ रहा है. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में ही खेला जाना है और इसी कारण रोहित शर्मा इस शहर पहुंचे हैं.
कैसा है साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड?
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दमदार रहा है. हिटमैन ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ अब तक कुल 26 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान खेली 25 पारियों में रोहित ने 33 की औसत से खेलते हुए 806 रन ठोके हैं. रोहित के नाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में बल्ले से जमकर गर्दा उड़ाया था. 3 मैचों में हिटमैन ने 101 की औसत से खेलते हुए 202 रन ठोक डाले थे. रोहित के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला था. तीसरे वनडे में रोहित ने 121 रनों की यादगार पारी खेली थी.

भूदेव भगलिया एक अनुभवी और वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में अपनी गहरी पकड़ और सटीक लेखन शैली से अलग पहचान बनाई है। पत्रकारिता के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक अनुभव के साथ, भूदेव जी ने दैनिक हिंदुस्तान में 12 वर्षों तक और अमर उजाला में एक वर्ष तक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाईं। वर्तमान में वे जागरूक यूथ न्यूज़ अखबार एवं पोर्टल में कंटेंट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं, जहाँ वे न्यूज़ कंटेंट की गुणवत्ता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। भूदेव भगलिया हमेशा उन मुद्दों पर कलम उठाते हैं जो समाज और युवा पीढ़ी को जागरूक करने में सहायक हों।
