Rohit Sharma Sixes 2026 : रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बैटिंग में माहिर खिलाड़ी हैं और उनके पास वह काबिलियत है कि वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी उन्होंने तेजी के साथ शुरुआत की, लेकिन बाद में वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए और पवेलियन लौट गए। फिर भी उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है।
रोहित शर्मा ने किया बड़ा कमाल
रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए पहले वनडे मैच में 26 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से दो छक्के और तीन चौके निकले। वह काइल जेमीसन की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक लगाने के चक्कर में कीवी कप्तान माइकल ब्रेसबेल को कैच दे बैठे। मैच में दो सिक्सर जड़ते ही रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 650 छक्के पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कोई भी नहीं कर पाया था।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले ओपनर बने रोहित
इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 329 छक्के हो गए हैं, जबकि गेल ने ओपनर के तौर पर वनडे में 328 छक्के लगाए थे।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले ओपनर
ओपनर बल्लेबाज छक्के
रोहित शर्मा 329
क्रिस गेल 328
सनथ जयसूर्या 263
मार्टिन गुप्टिल 174
सचिन तेंदुलकर 167
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा लगा चुके 33 शतक
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में साल 2007 में डेब्यू किया था और इसके बाद शुरुआत में तो वह अच्छा नहीं कर पाए थे, लेकिन फिर महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें ओपनिंग करने के लिए भेजा था और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह अभी तक 280 वनडे मैचों में कुल 11542 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 33 शतक और 61 अर्धशतक लगा चुके हैं।
- School Holiday : कोहरे के बीच क्या कल बंद रहेंगे स्कूल? छुट्टी की खबरों पर आया बड़ा अपडेट
- Rohit Sharma Sixes 2026 : क्रिकेट की दुनिया में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने इकलौते खिलाड़ी
- Rohit Sharma-Virat Kohli-क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप, रोहित विराट को लेकर दिया बड़ा बयान
- Shubman Gill News-शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, NZ सीरीज से पहले रोहित शर्मा को लेकर कही अपने दिल की बात
- Aadhaar Service Centre :बड़ी खबर-अब गांव में बनेगा आधार, इन 1000 ग्राम पंचायतों में हुई सेवा शुरू

भूदेव भगलिया एक अनुभवी और वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में अपनी गहरी पकड़ और सटीक लेखन शैली से अलग पहचान बनाई है। पत्रकारिता के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक अनुभव के साथ, भूदेव जी ने दैनिक हिंदुस्तान में 12 वर्षों तक और अमर उजाला में एक वर्ष तक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ निभाईं। वर्तमान में वे जागरूक यूथ न्यूज़ अखबार एवं पोर्टल में कंटेंट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं, जहाँ वे न्यूज़ कंटेंट की गुणवत्ता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। भूदेव भगलिया हमेशा उन मुद्दों पर कलम उठाते हैं जो समाज और युवा पीढ़ी को जागरूक करने में सहायक हों।
