BCCI News : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI जल्द ही 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करने वाली है. टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके टीम इंडिया के दो सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे में खेलते हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या दोनों दिग्गजों को पिछले साल की तरह A+ कैटेगरी में रखा जाएगा या नहीं? रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित-विराट का डिमोशन हो सकता है, तो वहीं भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल का प्रमोशन हो सकता है.
विराट-रोहित के भविष्य पर इस दिन होगा फैसला
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI की अगली सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शुभमन गिल को A+ कैटेगरी में प्रमोट किया जा सकता है. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली को डिमोशन हो सकता है. इसका फैसला BCCI की सालाना आम बैठक (AGM) हो सकती है. भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जो 19 दिसंबर को खत्म हो रही है.
बताया जा रहा है कि इस सीरीज के बाद 22 दिसंबर को BCCI की AGM हो सकती है. इसी मीटिंग में गिल के प्रमोशन पर फैसला होगा. इसके साथ ही, रोहित और कोहली को कॉन्ट्रैक्ट में रखना है या नहीं, इस पर भी चर्चा होगी. दोनों दिग्गज टेस्ट और टी20 से रिटायर हो चुके हैं और अब सिर्फ वनडे में खेलते हैं.
A+ कैटेगरी में विराट-रोहित समेत 4 प्लेयर्स
पिछले साल BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड A+ कैटेगरी में सिर्फ 4 खिलाड़ी थे, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम था. इस कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये सैलरी मिलती हैं. वहीं, ग्रेड A वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़, ग्रेड B को 3 करोड़ और ग्रेड C को एक करोड़ मिलता है.
फिलहाल शुभमन गिल ग्रेड A में हैं, इसलिए उन्हें 5 करोड़ मिलते हैं. लेकिन अब क्योंकि वो टेस्ट और टी20 टीम दोनों के कप्तान हैं. ऐसे में उन्हें प्रमोशन मिलना तय माना जा रहा है.
भारतीय मेंस क्रिकेट टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट
A+ ग्रेड: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा.
A ग्रेड: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत.
B ग्रेड: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर.
C ग्रेड: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, इशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.
- Weather Alert : नए साल के जश्न पर कोहरे और कड़ाके की ठंड का साया, दिल्ली-UP में बारिश का भी अलर्ट
- Jio vs Airtel New Year Offer 2026 : Jio और Airtel का ‘Happy New Year’ धमाका, क्या आज रात से मिलेगा फ्री डेटा?
- Wealth & Wellness 2026 : A Global New Year Salute to Investors and Visionaries
- Happy New Year 2026: अपने प्रियजनों को भेजें ये शानदार बधाई संदेश
- India Cricket Schedule 2026-साल 2026 का मैंचों का कैलेंडर जारी, रोहित शर्मा इन सीरिजों में खेलेंगे, जानें
