Shubman Gill News-शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, NZ सीरीज से पहले रोहित शर्मा को लेकर कही अपने दिल की बात

Shubman Gill : 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। इस ICC टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है। कुछ समय पहले तक शुभमन टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान थे, लेकिन खराब फॉर्म की वजह से उन्हें भारत की टी20 टीम से बाहर कर दिया गया। इस बीच टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद शुभमन गिल ने चुप्पी तोड़ी है।

ताजे अपडेट पाने के लिये हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने पर शुभमन गिल ने क्या कहा?
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने को लेकर सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं वहीं हूं जहां मुझे होना चाहिए और मेरी किस्मत में जो लिखा है, उसे कोई मुझसे छीन नहीं सकता। एक खिलाड़ी हमेशा मानता है कि वह देश के लिए अपना बेस्ट देगा और सेलेक्टर्स ने अपना फैसला ले लिया है। मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं और टीम को टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

साल 2025 में T20I में शुभमन का प्रदर्शन रहा था निराशाजनक
आपको बता दें कि शुभमन ने साल 2025 में भारत के लिए कुल 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जहां वे 24.25 की औसत व 137.26 की स्ट्राइक रेट से 219 रन ही बना सके। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। उन्हें लगातार ओपनर के तौर पर मौका मिला, लेकिन वह उस मौके को भुना नहीं पाए, जिस वजह से उन्हें अंत में टीम से बाहर होना पड़ा। भारत के लिए गिल अब तक 36 टी20 मैचों में 28.03 की औसत से 869 रन बना चुके हैं। इस वक्त उनकी नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज पर है।

अक्षर पटेल करेंगे टीम इंडिया की उपकप्तानी
आपको बता दें कि गिल के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अक्षर पटेल को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है। भारत अपने घर में टी-20 वर्ल्ड कप खिताब को बचाने के लिए उतरेगा। 2024 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2007 के बाद टी-20 विश्वकप का खिताब जीता था। तब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव( कप्तान) अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान) रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)