Usman Khawaja Retirement : खेल प्रेमियों को नये साल में लगा बड़ा झटका, टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इस दिग्गज ने लिया संन्यास का फैसला

Usman Khawaja Retirement : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सुपरस्टार खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है. उस्मान ने द एशेज के आखिरी और 5वें टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बड़े फैसले के बारे में बताया. उस्मान आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलने उतरेंगे. अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ख्वाजा बहुत ही इमोशनल नजर आए. ख्वाजा ने तीनों ही फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला है.

ताजे अपडेट पाने के लिये हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

उस्मान ख्वाजा ने संन्यास का लिया फैसला
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं पाकिस्तान का एक गर्वित मुस्लिम लड़का हूं. जिसे बताया गया था कि वह कभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेलेगा, अब मुझे देखो.’

ख्वाजा ने संन्यास को लेकर कहा, ‘यह मुश्किल था, मैं बस सबको बताना चाहता था. मैंने टीम के साथियों को उसी समय बताया. मुझे नहीं लगा था कि मैं इमोशनल हो जाऊंगा लेकिन मैं तुरंत रो पड़ा और मुझे खुद को संभालना पड़ा. आखिरकार मैंने खुद को संभाला और जो कहना चाहता था, कह दिया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि जब वह रिटायर होंगे तो मैं रोऊंगा, लेकिन मैं तुरंत रो पड़ा. इससे पता चलता है कि यह मेरे लिए क्या मायने रखता है. मेरा सफर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कई क्रिकेटरों से अलग रहा है. वह सारा इमोशन जमा हुआ था.’

शानदार रहा है उस्मान ख्वाजा का करियर
सलामी बल्लेबाज के तौर पर अधिकतर मुकाबले उस्मान ख्वाजा ने खेला है. ख्वाजा ने अब तक 87 टेस्ट मैच में 43.39 की औसत से 6206 रन बनाए हैं. जिसमें 16 शतक और 28 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 232 रन रहा है. उस्मान ने 40 वनडे मैच में 42 की औसत से 1554 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 12 अर्धशतक शामिल है. स्ट्राइक रेट इस दौरान 84.09 का रहा है. टी20 में ख्वाजा ने 9 मैचों में 26.77 की औसत से 241 रन जोड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक जड़ा है.