IPL 2026 Auction : इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन के आयोजन में सिर्फ तीन का समय बचा है. इस ऑक्शन में ऑलराउंडर्स पर सभी टीमों की नजर रहने वाली है. कैमरन ग्रीन सबसे ज्यादा महंगे बिक सकते हैं. आंद्रे रसेल को भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था. लग रहा था ऑक्शन में उनपर करोड़ों रूपये बरसेंगे लेकिन उन्होंने IPL से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. आंद्रे भले ही संन्यास ले चुके हैं लेकिन वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर जेसन होल्डर की किस्मत ऑक्शन में चमक सकती है.
शानदार फॉर्म में हैं जेसन होल्डर
जेसन होल्डर के लिए साल 2025 काफी शानदार रहा है. उन्होंने टी20 मैचों में कमाल किया है. न सिर्फ वेस्टइंडीज, बल्कि दुनिया भर की क्रिकेट लीग में भी उनका जलवा देखने को मिला है. जेसन होल्डर ने 2025 में अब तक टी20 में 88 विकेट झटके हैं और उन्होंने 8.46 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है. उनका गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 15.4 का रहा है. सिर्फ गेंद ही नहीं, वो बल्ले से भी लगातार तबाही मचा रहे हैं. उन्होंने 2025 में टी20 क्रिकेट में 797 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 158.44 का रहा है. उन्होंने 2025 में अब तक 58 छक्के जड़े हैं. इससे पता चलता है कि वो कितनी अच्छी फॉर्म में हैं.
जेसन होल्डर पर रहेंगी कई टीमों की नजरें?
आंद्रे रसेल के रिटायरमेंट के बाद अब विदेशी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की कमी नजर आ रही है. रसेल की तरह ही जेसन होल्डर भी अनुभवी प्लेयर हैं. CSK, KKR और SRH समेत कुछ टीमों को अच्छे ऑलराउंडर की जरूरत है. ऐसे में IPL 2026 ऑक्शन में उनपर करोड़ों की बोली लग सकती है. पिछले दो IPL ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे हैं लेकिन अब दोबारा उनकी IPL में वापसी हो सकती है.
जेसन होल्डर का IPL रिकॉर्ड
जेसन होल्डर का IPL में रिकॉर्ड ठीकठाक रहा है. उन्होंने अब तक 46 मैच खेले हैं और 53 विकेट अपने नाम करने में सफल हुए हैं. उनका औसत 27.6 का है और इकोनॉमी 8.81 की है. वो एक बार 4 विकेट हॉल लेने में सफल हुए थे. वो आईपीएल में बल्ले से उतना कमाल नहीं कर पाए हैं लेकिन उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 47 रन है.
- New Year 2026 : दुनिया भर में नए साल का जश्न शुरू, सिडनी से न्यूयॉर्क तक आतिशबाजी का अद्भुत नजारा, देखें भारत में क्या है तैयारी?
- January 2026 New Rules: आज आधी रात से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम! बैंक, गैस सिलेंडर और सिम कार्ड को लेकर आई बड़ी खबर, अभी जान लें
- Why iPhone 17 Pro Max is the Most Anticipated Smartphone of 2026: Leaks, Specs, and Price
- New Year Bank Holidays 2026: 1 जनवरी से लगातार इतने दिन बंद रहेंगे बैंक! निपटा लें जरूरी काम, वरना सकते हैं पैसे
- Gold Price Today : नए साल से पहले सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका, चेक करें आज के ताजा रेट
