India vs South Africa 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर है. रांची वनडे में टीम इंडिया ने 17 रन से जीत हासिल की थी, जबकि रायपुर में अफ्रीका ने 359 रन का बड़ा टारगेट चेज करके जीत दर्ज किया था.
ऐसे में तीसरा वनडे निर्णायक मुकाबला बन चुका है, जिसे जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. इस सीरीज में विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं. कोहली दोनों मैचों में लगातार शतक लगा चुके हैं और तीसरे मैच में भी कई रिकॉर्ड उनके निशाने पर होंगे. रोहित शर्मा भी एक खास उपलब्धि के बेहद करीब हैं. ऐसे में विशाखापत्तनम में कई बड़े रिकॉर्ड इस बन सकते हैं.
IND vs SA तीसरे वनडे में बन सकते हैं ये 7 बड़े रिकॉर्ड
1. रोहित शर्मा के 20,000 इंटरनेशनल रन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में अगर रोहित शर्मा 27 रन बना लेते हैं तो उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे हो जाएंगे. ऐसा करने वाले वह सचिन, द्रविड़ और विराट के बाद चौथे भारतीय बनेंगे.
. विराट-रोहित की 21वीं शतकीय पार्टनरशिप
अगर रोहित और कोहली विशाखापत्तनम में 100 रनों की साझेदारी कर लेते हैं तो यह उनकी 21वीं सेंचुरी पार्टनरशिप होगी. अभी 20 के साथ दूसरे नंबर पर हैं. टॉप पर हैं सचिन-गांगुली जिनकी 26 शतकीय पार्टनरशिप है.
- विराट पूरा करेंगे 28,000 इंटरनेशनल रन
तीसरे वनडे में अगर विराट 90 रन बना लेते हैं तो उनके 28 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे हो जाएंगे और वह दुनिया में सबसे तेज ऐसा करने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. वहीं, सिर्फ 8 रन बनाकर कोहली अपने 14,500 वनडे रन भी पूरे कर लेंगे.