नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को जहां टीम इंडिया ने 17 रनों से अपने नाम किया था तो वहीं रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच को अफ्रीकी टीम 4 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही। इसी के साथ अब ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है, जिसमें तीसरे वनडे मैच सीरीज के विजेता का फैसला करेगा। वहीं रायपुर वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल हार के बाद काफी निराश नजर आए जिसमें उन्होंने अपने बयान में टॉस हारना भी एक बड़ा कारण बताया।
ओस के चलते गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था
केएल राहुल ने रायपुर वनडे मैच में टीम इंडिया की हार के बाद ब्रॉडकास्टर को दिए अपने बयान में कहा कि दूसरी पारी में यहां पर ओस के चलते गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था। मैं अंपायर्स का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने गेंद को बदलने का फैसला लिया। मैं खुद को कोस रहा हूं कि मुझे टॉस नहीं हारना चाहिए था क्योंकि ओस के चलते उसकी काफी अहम भूमिका थी। 350 का स्कोर काफी अच्छा लग रहा था, लेकिन ड्रेसिंग रूम में हमारी बातचीत हो रही थी कि हमें गेंदबाजों को यहां पर 20 से 25 रन एक्सट्रा देने चाहिए थे। वहीं हमने फील्डिंग में भी कुछ गलतियां की जिससे अफ्रीकी बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी हुई।
मैं पहले इस मैच में 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने वाला था
टीम इंडिया की तरफ से रायपुर वनडे मैच में 2 शतकीय पारी देखने को मिली, जिसमें एक जहां विराट कोहली के बल्ले से आई तो वहीं दूसरी शतकीय पारी रुतुराज गायकवाड के बल्ले से देखने को मिली। केएल राहुल ने अपने बयान में इन दोनों का जिक्र करने के साथ उनकी तारीफ की जिसमें रुतुराज को लेकर कहा कि उन्होंने स्पिनर्स के सामने काफी तेजी के साथ रन बनाए जिससे हमें एक्सट्रा 20 रन मिले, लेकिन निचले क्रम में हमें और योगदान देने की जरूरत थी। पहले मैं इस मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने वाला था, लेकिन कोहली और रुतुराज के बीच हुई शानदार साझेदारी के चलते मुझे नंबर-5 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने के बाद मेरा आत्मविश्वास काफी बेहतर भी था और इसलिए नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए आना मुझे अच्छा भी लगा।
- रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम, इस स्पेशल क्लब का बन गए हिस्सा
- India vs South Africa 3rd ODI: विशाखापत्तनम की पिच पर रोहित शर्मा सहित ये खिलाड़ी मचाएंगे धमाल, बन सकते हैं ये 7 बड़े रिकॉर्ड
- करियर की अफवाहों के बीच रोहित शर्मा ने विराट कोहली पर की तीखी टिप्पणी: “मुझे यह शब्द कहना पसंद नहीं है”
- ICC रैंकिंग में रोहित शर्मा की बादशाहत पर मंडराया खतरा, गिल को नुकसान
- कप्तान ने बताया की हम रोहित शर्मा सहित इन गलतियों की वजह से हारी टीम