cricket-news-भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाना है, उसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी।
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है, जिसमें कई खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। चलिए आपको उन सभी के बारे में जानकारी देते हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। पहला वनडे मुकाबला रांची के मैदान पर 30 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर और तीसरा विशाखापट्टनम में खेला जाना है। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम को कई बड़े झटके लगते हुए दिखाई दे रहे हैं और कई खिलाड़ी टीम से बाहर हो सकते हैं।
हार्दिक- अय्यर, गिल समेत यह खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम के ज्यादातर खिलाड़ी इस वक्त चोट से जूझ रहे हैं। शुभमन गिल जो कि भारत की वनडे टीम के कप्तान है उनका इस वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है। गिल को कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में चोट लग गई है। इस वजह से वह गुवाहाटी टेस्ट से भी लगभग बाहर हो चुके हैं, और वनडे सीरीज में भी उनका खेलना बेहद मुश्किल है।
इसके अलावा भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी भी अपनी जांघ की चोट से रिकवरी कर रहे हैं। उनका भी इस वनडे सीरीज में खेल पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे उनका भी खेलना मुश्किल है।
रोहित विराट समेत इन खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम में मौका
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के दो पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह बरकरार रखे जाने की संभावना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित ने कमाल का प्रदर्शन किया था। विराट ने भी अंतिम वनडे में शानदार पारी खेली थी, ऐसे में इस वनडे सीरीज में भी दोनों खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
इसके अलावा अगर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफटीम में अन्य खिलाड़ियों की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल को इस टीम में मौका मिल सकता है। इसके अलावा टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर,ध्रुव जुरेल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज,इन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है।
अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज।
- Mohali Kabaddi Player Shot-स्टार खिलाड़ी को सेल्फी के बहाने मारी गोली, फैंस को लगा झटका
- BCCI का रोहित-विराट पर चला चाबुक, कप्तान बने के लिये करना पड़ेगा ये काम
- Rohit sharma-रोहित शर्मा को फिर कप्तान बनाओ- फैंस की ऑनलाइन वोटिंग में भारी समर्थन
- Rohit Sharma T20 retirement-रोहित शर्मा के T20 संन्यास पर राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, इन रिकॉर्ड्स को देख लो
- Suryakumar Yadav-अपनी खराब फॉर्म को लेकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा बयान, फैंस रहे गये हैरान