Rohit Sharma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में बने रहने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने के निर्देश दिए हैं. टेस्ट और टी20I क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित-कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. हालांकि, रोहित-कोहली के विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने पर अभी भी संशय बरकरार है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने बताया है कि रोहित ने अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि वे विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं.
रोहित शर्मा के खेलने पर संशय बरकरार
MCA के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक रोहित की ओर से कोई आधिकारिक अपडेट नहीं मिला है. उन्होंने कहा, “जहां तक मेरी जानकारी है, हमें उनकी उपलब्धता को लेकर कुछ नहीं बताया गया.” हालांकि, BCCI अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय चयन के लिए खिलाड़ियों का घरेलू टूर्नामेंट में खेलना जरूरी है. बता दें कि, विजय हजारे ट्रॉफी 25 दिसंबर से 18 जनवरी तक अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बेंगलुरु में खेला जाएगा, जबकि नॉकआउट मुकाबले बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होंगे.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन
37 साल के रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लेकर अब पूरा फोकस वनडे पर कर लिया है. उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. हिटमैन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में 73 रन और आखिरी मैच में नाबाद 121 रन ठोके. उन्होंने सीरीज में कुल 202 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. टीम इंडिया भले ही सीरीज 1-2 से हार गई थी, लेकिन रोहित की बल्लेबाजी ने सबका दिल जीत लिया.
वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले रोहित मुंबई में एमसीए के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. उम्मीद है कि वे 30 नवंबर से शुरू होने वाली इस तीन मैचों वनडे सीरीज में वापसी करेंगे. इसके बाद दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर और तीसरा 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
- Rohit sharma-टीम इंडिया की हार के बाद क्यों याद आ गए रोहित शर्मा ?
- Lionel Messi Event : लियोनेल मेसी के इवेंट में इस लिये हुआ भारी बवाल, फैंस ने फेंकी बोतलें और कुर्सियां
- Lionel Messi India visit-लियोनेल मेसी ने 14 साल बाद रखा भारत में कदम, एयरपोर्ट पर उमड़ा फैंस का सैलाब
- Public Holiday List 2026: 2026 की सार्वजनिक छुट्टियां सरकार ने की घोषित, जानें कब-कब मिलेगी छुट्टी
- 4 भारतीय खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग का आरोप, बोर्ड ने किया सस्पेंड, फैंस में मचा हड़कंप