JYNEWS-Railway Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इंडियन रेलवे के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने कुल 1010 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें- कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर और मेडिकल लैब टेक्नीशियन (MLT) पदों को भरा जाएगा. इंडियन रेलवे ICF अप्रेंटिस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई, 2025 से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ICF की आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त, 2025 है. जो लोग जारी पद के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वो लास्ट डेट से पहले अप्लाई कर लें.
योग्यता
रेलवे ICF अप्रेंटिस भर्ती के फ्रेशर्स पोस्ट के लिए किसी भी मान्य प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास युवा और साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं, पूर्व-ITI पोस्ट के लिए ITI सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
रेलवे ICF अप्रेंटिस भर्ती के फ्रेशर्स पोस्ट के लिए उम्मीदवार का न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 22 साल तय किया गया है. पूर्व-ITI पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का न्यूनतम आयु 15 साल और अधिकतम आयु 24 साल तय किया गया है. आयु की गणना 11 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
रेलवे ICF अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में देना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार जैसे- SC, ST, EWS और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क में छूट है.
ऐसे करें अप्लाई-
रेलवे ICF अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद नीचे बताए गए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा.
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
उसके बाद नाम, ईमेल आईडी और फोन नंबर जैसे बेसिक जानकारी को भरने के बाद अपना अकाउंट बनाएं
जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
अब आवेदन फॉर्म भरें.
मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर सही साइज में अपलोड करें.
फॉर्म को जमा करने से पहले एक बार चेक जरूर से कर लें.
फॉर्म को जमा करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट भविष्य के लिए याद से निकाल लें.
फॉरेस्ट बीट ऑफिसर-असिस्टेंट बीट ऑफिसर के 691 पदों पर निकली वैकेंसी,ऐसे करें अप्लाई
स्टाइपेंड
रेलवे ICF अप्रेंटिस पद पर चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. फ्रेशर्स के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों को 6000 रुपये प्रति महीना मिलेगा. वहीं, 12वीं पास और ITI सर्टिफिकेट्स प्राप्त उम्मीदवारों को 7000 रुपये प्रति महीना स्टाइपेंड दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
रेलवे ICF के अप्रेंटिस पदों के लिए चयन उम्मीदवारों के योग्यता के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.