नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को IPL के सबसे कामयाब कप्तानों में शुमार किया जाता है। उनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने 5 बार ट्रॉफी उठाई है। अगर बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित IPL के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। ऐसे शानदार रिकॉर्ड्स के साथ तो रोहित को IPL की किसी भी ऑल-टाइम बेस्ट इलेवन में जगह मिलनी ही चाहिए। लेकिन अब एक ऐसा फैसला सामने आया है जो फैंस को हैरान कर देगा। एक ऑल-टाइम IPL XI चुनी गई है, जिसमें रोहित शर्मा को शामिल ही नहीं किया गया! सबसे बड़ी बात ये है कि ये टीम चुनी है इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने, जो खुद मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और रोहित की कप्तानी में मैदान पर उतरे हैं। सिर्फ रोहित ही नहीं, जॉर्डन ने MI के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड को भी अपनी ड्रीम टीम से बाहर रखा है, जो IPL के सबसे धाकड़ ऑलराउंडर्स में से एक हैं।
जॉर्डन की टीम में ओपनिंग कौन करेगा?
क्रिस जॉर्डन ने रोहित की जगह विराट कोहली को ओपनर चुना है। विराट तो IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं ही। स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के अनुसार, विराट कई सीजन में RCB के लिए ओपनिंग भी कर चुके हैं। दूसरे ओपनर के रूप में ‘टी20 का किंग’ क्रिस गेल को जगह दी गई है। मिडिल ऑर्डर को मजबूत बनाने के लिए एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना और सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। ये लाइन-अप देखकर ही लगता है कि रन की बौछार होने वाली है!
‘कैप्टन कूल’ संभालेंगे कमान
विकेटकीपर की भूमिका के लिए किसी और को सोचने की जरूरत ही नहीं – ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी को चुना गया है। कप्तानी की जिम्मेदारी भी धोनी के कंधों पर ही होगी, क्योंकि रोहित के बाद IPL में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले कप्तान धोनी ही हैं। ऑलराउंडर के तौर पर सुनील नरेन और हार्दिक पंड्या को टीम में रखा गया है। दोनों ही IPL के सबसे उपयोगी ऑलराउंडर्स हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करते हैं।
टीम का बॉलिंग अटैक होगा घातक
बॉलिंग डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह का होना तो तय था ही। उनके साथ IPL इतिहास के सबसे खतरनाक गेंदबाज लसिथ मलिंगा को जगह मिली है। स्पिन का जिम्मा युजवेंद्र चहल संभालेंगे। बाकी ओवरों में हार्दिक पंड्या और सुनील नरेन की ऑलराउंड गेंदबाजी काम आएगी। ये अटैक किसी भी बल्लेबाजी लाइन-अप को ध्वस्त कर सकता है!
रोहित शर्मा का IPL में कमाल का रिकॉर्ड
फिर भी रोहित को बाहर रखना हैरान करने वाला है, क्योंकि उनका रिकॉर्ड देखिए:
- IPL में सबसे ज्यादा रनों की लिस्ट में नंबर-2 पर हैं रोहित शर्मा
- 272 मैचों में 7046 रन बनाए हैं
- 2 शतक और 47 अर्धशतक जड़े हैं
- 302 छक्के और 640 चौके लगाए हैं
- स्ट्राइक रेट 132.10 और औसत 29.73 रहा है
क्रिस जॉर्डन की IPL ऑल-टाइम XI पूरी लिस्ट
विराट कोहली, क्रिस गेल, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, युजवेंद्र चहल।
ये टीम देखकर फैंस का क्या कहना है? रोहित के फैंस तो जरूर नाराज होंगे, लेकिन जॉर्डन का ये चयन चर्चा का विषय जरूर बन गया है!
- सूर्यकुमार यादव के बाद 5 खिलाड़ी जिन्हें अब दी जा सकती टी20 टीम की कप्तानी
- Angkrish Raghuvanshi Injury-रोहित शर्मा के सामने मैदान पर हुआ भयानक हादसा, ये खिलाड़ी हुआ गंभीर घायल
- Deepti-sharma-दीप्ती शर्मा ने रचा इतिहास इस दिग्गज खिलाड़ी की बराबरी
- IPL 2026 Mega Auction : रोहित शर्मा की नई टीम का हुआ खुलासा? फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी!
- Vijay Hazare Trophy Mumbai vs Uttarakhand-रोहित शर्मा ने तोड़ फैंस का दिल, वजह जानकर रहे सब हैरान