मोहम्मद शमी के SIR फॉर्म में मिलीं बड़ी गड़बड़ियां, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक नई मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। मैदान पर अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों के स्टंप उखाड़ने वाले शमी को अब चुनाव आयोग के सवालों का सामना करना पड़ रहा है। खबर है कि उत्तर प्रदेश में जन्मे इस क्रिकेटर और उनके भाई मोहम्मद कैफ के कागजों में कुछ बड़ी खामियां पाई गई हैं, जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

ताजे अपडेट पाने के लिये हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

SIR फॉर्म में मिलीं बड़ी गड़बड़ियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूरा मामला ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ SIR फॉर्म से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि शमी और उनके भाई के फॉर्म में डेटा से संबंधित कुछ विसंगतियां (गड़बड़ियां) पाई गई हैं। इसी वजह से चुनाव आयोग ने दोनों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया है। हालांकि, इस पूरे विवाद पर अभी तक न तो मोहम्मद शमी की तरफ से कोई सफाई आई है और न ही चुनाव आयोग ने कोई आधिकारिक प्रेस नोट जारी किया है।

विस्तृत जानकारी के अनुसार, शमी के एन्यूमरेशन फॉर्म में ‘प्रोजेनी मैपिंग’ और ‘सेल्फ-मैपिंग’ से जुड़ी तकनीकी खामियां मिली हैं। इसके बाद दक्षिण कोलकाता के वार्ड नंबर 93 से नोटिस जारी किया गया। नोटिस में शमी को असिस्टेंट इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (।म्त्व्) के सामने पेश होकर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है। मामला उनके बंगाल और यूपी दोनों जगह वोटर होने की संभावनाओं या फॉर्म की गलत जानकारियों से जुड़ा माना जा रहा है।

यूपी के वोटर और बंगाल का कनेक्शन
मोहम्मद शमी वर्तमान में कोलकाता म्युनिसिपल कॉर्पाेरेशन (ज्ञडब्) के वार्ड नंबर 93 में एक वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड हैं, जो रासबिहारी विधानसभा सीट के अंतर्गत आता है। दिलचस्प बात यह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान शमी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा स्थित अपने पैतृक गांव में जाकर मतदान किया था। ऐसे में दो अलग-अलग राज्यों में वोटर लिस्ट से जुड़े आंकड़े इस जांच के केंद्र में हैं।

बंगाल की वोटर लिस्ट से कटे लाखों नाम
पश्चिम बंगाल में इन दिनों वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने का काम जोरों पर है। 16 दिसंबर को राज्य की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि करीब 58.21 लाख लोगों के नाम लिस्ट से काट दिए गए हैं। फिलहाल राज्य में दावों, आपत्तियों और सुनवाई की प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत ही शमी और उनके भाई को अपनी बात रखने के लिए बुलाया गया है।