cricket big news-नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर डग ब्रेसबेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। वह पिछले दो सालों से न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे और उनकी जगह कई युवा प्लेयर्स ने ले ली थी। उन्होंने कीवी टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था। वह पिछले कुछ समय से चोटों से भी परेशान रहे हैं।
डग ब्रेसबेल ने कही ये बात
डग ब्रेसबेल ने कहा कि क्रिकेट मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा रहा है। युवा प्लेयर के तौर पर मेरा सपना था कि मैं क्रिकेट खेलूं। इसकी वजह से मुझे जो अवसर मिले हैं। उनका मैं हमेशा के लिए आभारी रहूंगा। मुझे अपने करियर के दौरान सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के साथ-साथ अपने देश के लिए भी खेलने का चांस मिला। फर्स्ट क्लास और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना एक सौभाग्य की बात है और इसके लिए मैं सभी का आभारी हूं।
डग ब्रेसवेल के पिता और चाचा भी रह चुके हैं क्रिकेटर
डग ब्रेसवेल एक क्रिकेट परिवार से आते हैं। उनके पिता ब्रेंडन और चाचा जॉन दोनों क्रिकेटर रह चुके हैं। इन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट खेला था। इसके अलावा जॉन न्यूजीलैंड के लिए कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं। डग के चचेरे भाई माइकल ब्रेसवेल भी क्रिकेट खेलते हैं, जो भारत दौरे पर न्यूजीलैंड के वनडे टीम की कमान संभालेंगे।
न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट में खेल चुके तीनों फॉर्मेट
35 साल के डग ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने कीवी टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में साल 2011 में ही डेब्यू किया था। इसके बाद 28 टेस्ट मैचों में कुल 74 विकेट झटके। वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर 26 विकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 विकेट दर्ज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उन्होंने कुल मिलाकर 74 मैच खेले। ब्रेसवेल ने 2011 में होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की आखिरी टेस्ट जीत में अहम भूमिका निभाई थी। दूसरी पारी में उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट झटके थे।
घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम
भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डग ब्रेसवेल इतना नहीं चमक पाए हों, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 137 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 422 विकेट झटके थे। इसके बाद 4505 रन भी बनाए थे, जिसमें तीन शतक शामिल रहे थे।
- Ration Card New Rule 2026: राशन कार्ड धारकों की लग गई लॉटरी, अब गेहूं-चावल के साथ मिलेंगी ये 3 खास चीजें, तुरंत करें ये काम
- Cricket big news-इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, फैंस को लगा झटका
- BCCI ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर लिया बड़ा फैसला, फैंस को लगा झटका
- Sambhal School Holiday Update Today: सम्भल में कड़ाके की ठंड का कहर, 12वीं तक के सभी स्कूल इतने दिन के लिए बंद;
- UPI Payment New Rules 2026 : 1 जनवरी से बदल जाएंगे Google Pay और PhonePe के नियम! आज ही निपटा लें ये काम