Aapda Mitra Bharti 2026 : अब NCC कैडेट्स संभालेंगे आपदा की कमान, 1 लाख ‘युवा आपदा मित्र’ बनाने की तैयारी शुरू

Aapda Mitra Bharti 2026 : लखनऊ/नई दिल्ली (ब्यूरो)। प्राकृतिक आपदाओं के समय ‘फर्स्ट रिस्पॉन्डर’ (सबसे पहले पहुंचने वाले) के रूप में युवाओं को तैयार करने के लिए उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में आपदा मित्र योजना को नई ऊंचाई दी जा रही है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चयनित स्वयंसेवकों का 12 दिवसीय विशेष आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम लखनऊ स्थित राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) मुख्यालय में शुरू हो गया है। यह ट्रेनिंग 2 जनवरी से शुरू होकर 13 जनवरी 2026 तक चलेगी।

ताजे अपडेट पाने के लिये हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

लखनऊ में ट्रेनिंग का ‘महाकुंभ’

राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित SDRF सेंटर में इस समय मथुरा, नोएडा (गौतमबुद्ध नगर), पीलीभीत, कानपुर और कन्नौज जैसे जिलों के आपदा मित्रों की ट्रेनिंग चल रही है।

  • पीलीभीत: यहां से 19 स्वयंसेवकों का दल लखनऊ भेजा गया है।
  • मथुरा: जिला प्रशासन ने 44 स्वयंसेवकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनमें NCC, NSS और नेहरू युवा केंद्र के सदस्य शामिल हैं।
  • ट्रेनिंग का उद्देश्य: इन युवाओं को बाढ़, भूकंप, आगजनी और बिजली गिरने जैसी आपदाओं के समय राहत और बचाव कार्य (CPR, सर्च एंड रेस्क्यू) का कड़ा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बड़ी घोषणा: 1 लाख NCC कैडेट्स बनेंगे ‘युवा आपदा मित्र’

देशभर में आपदा प्रबंधन को मजबूत करने के लिए NCC के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल वीरेंद्र वत्स ने शनिवार (3 जनवरी) को एक ऐतिहासिक घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सरकार 1 लाख NCC कैडेट्स को विशेष रूप से प्रशिक्षित कर ‘युवा आपदा मित्र’ के रूप में तैयार करेगी।

  • नेशनल डेटाबेस: इन सभी प्रशिक्षित कैडेट्स को एक राष्ट्रीय डेटाबेस से जोड़ा जाएगा, ताकि किसी भी संकट के समय इनकी सेवाएं तुरंत ली जा सकें।
  • साइबर वारियर्स: आपदा प्रबंधन के साथ-साथ 10,000 कैडेट्स को ‘साइबर वारियर्स’ के रूप में भी तैयार किया जा रहा है, जो डिजिटल सुरक्षा की दीवार बनेंगे।

क्या मिलेगा आपदा मित्रों को?

प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इन स्वयंसेवकों को सरकार की ओर से एक ‘इमरजेंसी किट’ दी जाएगी। इसमें लाइफ जैकेट, टॉर्च, सेफ्टी हेलमेट, फर्स्ट एड किट, लाइफ सेविंग जैकेट और बचाव कार्य में काम आने वाले अन्य जरूरी उपकरण शामिल होंगे। साथ ही, इन स्वयंसेवकों का बीमा भी कराया जाएगा।