Vaibhav Suryavanshi Records : 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में तबाही मचा दी. वैभव ने यूएई के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 171 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के जड़े. वैभव ने सिर्फ 56 गेंदों पर अपना दमदार शतक पूरा किया, लेकिन वह इसे दोहरा शतक में तब्दील करने से चूक गए.
हालांकि, इस शानदार पारी के साथ वैभव सूर्यवंशी ने नया इतिहास रच दिया और एक 17 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. साथ ही उन्होंने एक मामले में भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल को भी पीछे छोड़ दिया है.
वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा 17 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
अंडर-19 एशिया कप में यूएई के खिलाफ मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने मैदान पर उतरते ही आतिशबाजी शुरू कर दी. वैभव वे यूएई के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 95 गेंदों 171 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौक और 14 छक्के जड़े. इसी के साथ वह यूथ वनडे मैचों की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए.
देशभर के बैंकों का बड़ा फैसला, ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए बदला वेरिफिकेशन का नियम
इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल का 17 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. माइकल ने साल 2008 में नामीबिया के खिलाफ यूथ वनडे मैच में अपनी पारी में 12 छक्के जड़े थे. हालांकि, अब वैभव ने माइकल को पीछे छोड़ दिया है और एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं.
शुभमन गिल का रिकॉर्ड भी तोड़ा
इस पारी के साथ ही वैभव सूर्यवंशी अब अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस मामले में उन्होंने शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गिल ने साल 2017 में इंग्लैंड U19 के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 160 रनों की पारी खेली थी. वैभव ने इस लिस्ट में गिल के साथ-साथ मयंक अग्रवाल (160) और राज बावा (162*) जैसे खिलाड़ियों को भी पछाड़ा है.
फिलहाल भारत के लिए U19 वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अंबाति रायुडू के नाम है. रायुडू ने यह कारनामा 2002 में इंग्लैंड U19 के खिलाफ टांटन में किया था, जब उन्होंने 177 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वैभव इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ एक सिक्स दूर रह गए. अगर वो इस पारी में 6 रन और बना लेते तो वह इस मामले में भी नंबर-1 बल्लेबाज बन जाते.
- Weather Alert : नए साल के जश्न पर कोहरे और कड़ाके की ठंड का साया, दिल्ली-UP में बारिश का भी अलर्ट
- Jio vs Airtel New Year Offer 2026 : Jio और Airtel का ‘Happy New Year’ धमाका, क्या आज रात से मिलेगा फ्री डेटा?
- Wealth & Wellness 2026 : A Global New Year Salute to Investors and Visionaries
- Happy New Year 2026: अपने प्रियजनों को भेजें ये शानदार बधाई संदेश
- India Cricket Schedule 2026-साल 2026 का मैंचों का कैलेंडर जारी, रोहित शर्मा इन सीरिजों में खेलेंगे, जानें
