India vs South Africa : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में है। सीरीज का ये अहम मुकाबला है। हालांकि कुछ दिक्कतों की वजह से टॉस में देरी हुई। इस बीच अचानक खबर आई कि टीम इंडिया के टी20 उपकप्तान शुभमन गिल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। ये एक बड़ी खबर थी। चलिए आपको बताते हैं कि गिल को आखिर प्लेइंग इलेवन से बाहर क्यों होना पड़ा।
लखनऊ में मौसम खराब होने से टॉस में देरी
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में स्मॉग की वजह से टॉस में दूरी हुई। निर्धारित समय के अनुसार शाम को ठीक साढ़े छह बजे टॉस होना था, लेकिन इसे करीब 20 मिनट के लिए बढ़ा दिया गया। मैदान में इतना स्मॉग था कि एक छोर से दूसरे छोर तक देखने में दिक्कत हो रही थी। हालांकि ठीक साढ़े छह बजे ये जरूर खबर आ गई कि शुभमन गिल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। पता चला कि उनके पैर में कुछ इंजरी है, इसलिए वे इस मैच में खेलने की स्थिति में नहीं हैं।
टी20 में नहीं चल रहा है शुभमन गिल का बैट
वैसे भी टी20 इंटरनेशनल में लगातार फ्लॉप खेल के कारण शुभमन गिल आलोचनाओं के शिकार हो रहे थे। टेस्ट और वनडे में भले ही शुभमन रन बना रहे हों, लेकिन टी20 में उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। सीरीज के अब तक जो तीन मैच हुए हैं, उसमें से दो को टीम इंडिया ने अपने नाम किया है, वहीं एक मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। चौथे मैच के रिजल्ट से पता चलेगा कि सीरीज किस ओर जा रही है।
अब तक खेले गए सीरीज के तीन मैचों में ऐसा रहा है गिल का प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में गिल के बल्ले से केवल 4 ही रन आए थे। इसके बाद दूसरे मैच की बात की जाए तो उसमें वे बिना खाता खोले शून्य पर आउट हो गए। तीसरे मैच में उन्होंने 28 रन जरूर बनाए, लेकिन वे तेजी के साथ नहीं आए थे। वे करीब करीब 100 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। जो कि टी20 क्रिकेट में ठीक नहीं माना जाता है। शुभमन गिल टीम के उपकप्तान भी हैं, इसलिए जब तक कोई इंजरी ना हो, वे प्लेइंग इलेवन से आसानी से बाहर भी नहीं हो सकते।
- Year Ender 2025 : ये क्रिकेटर्स इस साल दुनिया को कह गए अलविदा
- अमरोहा में शीतलहर बढ़ने पर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, जानें
- WTC-सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने शुभमन गिल क्या रोहित शर्मा को छोड़ दिया पिछे
- School closed : UP के इस जिले में दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल
- क्या आपको पता है पहली IPL नीलामी में रोहित शर्मा और विराट कोहली कितनी थी सैलरी?