IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 17 दिसंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज में अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में से पहले और तीसरा जहां टीम इंडिया ने अपने नाम किया तो वहीं दूसरा मैच साउथ अफ्रीका की टीम अपने नाम करने में कामयाब रही। ऐसे में अब चौथा मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है, जिसमें टीम इंडिया की नजरें जहां सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर होगी तो वहीं अफ्रीकी टीम सीरीज को जीवित रखना चाहेगी। ऐसे में सभी की नजरें लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर भी टिकी रहने वाली हैं।
टीम इंडिया का यहां रहा है अब तक अजेय रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक तीन टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह तीनों को ही जीतने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया का यहां पर अजेय रिकॉर्ड देखने को मिला है। भारतीय टीम ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पिछली बार साल 2023 में टी20 मुकाबला खेला था जो न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ था और उसमें वह 6 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रहे थे। इसके अलावा टीम इंडिया ने यहां एक मैच वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ भी खेला है जिसमें उन्होंने जीत हासिल की है।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा रहा है भारी
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो वहीं सिर्फ एक बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीतने में कामयाब हो सकी। ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इस चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है क्योंकि दूसरी पारी के दौरान ओस भी देखने को मिलेगी, जिससे गेंदबाजों के लिए रन रोकना आसान काम नहीं रहने वाला है। यहां पर पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 155 से 160 रनों के करीब का देखने को मिला है। यहां पर टॉस हारने वाली टीम को चार मैचों में जीत मिली है, जबकि टॉस जीतने वाली टीम सिर्फ 2 ही मुकाबले जीतने में कामयाब हो सकी है।