लखनऊ। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन मैदान पर मौजूद काफी ज्यादा धुंध के चलते इस मुकाबले को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा है। लखनऊ में पिछले काफी दिनों से लगातार मौसम काफी सर्द देखने को मिल रहा था, जिसमें कोहरे और पर प्रदूषण का असर मौजूदा धुंध में भी देखने को मिला। इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले भी कई अलग-अलग वजह से मुकाबले रद्द हो चुके हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मैच को घने कोहरे के चलते रद्द करने का फैसला लेना पड़ा।
अंपायर्स ने छठी बार निरीक्षण के बाद लिया मैच रद्द करने का फैसला
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होनी थी, लेकिन वहां पर मौजूद घने कोहरे के चलते अंपायर्स ने टॉस जो 6रू30 पर होना था उसे देरी से कराने का फैसला लेते हुए पहले 6रू50 पर निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद जब अंपायर्स ने मैदान पर हालात का जायजा लिया तो स्थिति पहले से भी काफी खराब थी और फिर उन्होंने शाम 7रू30 बजे अगला निरीक्षण का फैसला लिया।
दूसरी बार निरीक्षण में भी जब कोहरे के चलते स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो रात 8 बजे तीसरी बार निरीक्षण किया गया और फिर से अंपायर्स रात 8रू30 बजे अगली बार हालात का जायजा लेने का फैसला लिया। चौथी बार जब अंपायर्स मैदान पर हालात का मुआयना किया और फिर से 9 बजे निरीक्षण करने का फैसला लिया लेकिन फिर 9रू25 पर जब मुआयना करने का फैसला लेने के बाद छठी बार हालात नहीं सुधरने पर मुकाबला रद्द कर दिया गया।
लखनऊ में काफी खराब है
चौथे टी20 मैच को जहां कोहरे के चलते रद्द करने का फैसला लेना पड़ा तो वहीं लखनऊ में ।फप् भी काफी खराब स्थिति में है, जिसमें अभी वह 400 से अधिक है और इसके चलते भी भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के खिलाड़ियों को काफी खराब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या सहित अन्य प्लेयर्स भी मास्क पहने हुए मैदान पर दिखाई दिए थे। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के मैदान पर 19 दिसंबर को खेला जाएगा।
- Year Ender 2025 : ये क्रिकेटर्स इस साल दुनिया को कह गए अलविदा
- अमरोहा में शीतलहर बढ़ने पर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, जानें
- WTC-सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने शुभमन गिल क्या रोहित शर्मा को छोड़ दिया पिछे
- School closed : UP के इस जिले में दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल
- क्या आपको पता है पहली IPL नीलामी में रोहित शर्मा और विराट कोहली कितनी थी सैलरी?