Lionel Messi India Goat Tour 2025-सचिन तेंदुलकर ने मेसी को गिफ्ट में दी ऐसी जर्सी

ताजे अपडेट पाने के लिये हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Lionel Messi India Goat Tour 2025नई दिल्ली। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी इस वक्त भारत दौरे पर हैं। मेसी अपने भारत दौरे के दूसरे चरण के तहत मुंबई पहुंचे। वानखेड़े स्टेडियम में हुए इवेंट में मेसी ने बॉलीवुड की तमाम हस्तियों और क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। साथ ही वो फुटबॉल दिग्गज सुनील छेत्री से भी मिले। इस दौरान वह डी पॉल और लुइस सुआरेज के साथ मिलकर कुछ बच्चों के साथ रोंडो खेलते हुए नजर आए।

सचिन तेंदुलकर ने मेसी को गिफ्ट में दी जर्सी
सचिन तेंदुलकर ने इस मुलाकात के दौरान अपनी टीम इंडिया की जर्सी लियोनल मेसी को गिफ्ट दी। इसमें सचिन का ऑटोग्राफ था। मेसी और सचिन ने साथ में फोटो खिंचवाई। इसके बाद मेसी ने सचिन तेंदुलकर को एक फुटबॉल गिफ्ट में दी। इससे पहले लियोनेल मेसी भारत के स्टार फुटबॉल प्लेयर सुनील छेत्री से मिले। इन दोनों को देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में फैंस का सैलाब देखने को मिला था। आपको बता दें कि जब लियोनेल मेसी और सचिन तेंदुलकर आखिरकार आमने-सामने आए तो यह किसी खेल प्रेमी के लिए ड्रीम कम ट्रू मोमेंट जैसा था।

कोलकाता से हुई थी मेसी के भारत दौरे की शुरुआत
मेसी के इस भारत दौरे की शुरुआत कोलकाता से हुई थी। सिटी ऑफ जॉय के नाम से मशहूर कोलकाता में मेसी ने शनिवार को अपने स्टेच्यू का उद्घटान किया। हालांकि, इसके बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में जमकर वबाल मचा। दर्शकों ने स्टेडियम में उत्पात मचा दिया। इस बवाल के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी गुस्से में दिखीं। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए। हालांकि, हैदराबाद में मेसी का कार्यक्रम अच्छा रहा। अब अपने दौरे के तीसरे दिन मेसी दिल्ली पहुंचेंगे।