PM Kisan Samman Nidhi Yojana Amount : किसानों को मिलेंगे साल के 12 हजार रूपये, संसद में कृषि मंत्री ने दिया ये जबाव!

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Amount : PM किसान स्कीम (PM किसान सम्मान निधि) के लिए एनरोल किसानों को 2000 रुपये की तीन किस्तों के रूप में सालाना 6000 रुपये मिलते हैं. दिसंबर 2024 में एक पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमिटी ने इस रकम को बढ़ाकर 12000 रुपये करने का प्रस्ताव दिया था.

ताजे अपडेट पाने के लिये हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

क्या सरकार ने PM किसान सालाना पेमेंट को दोगुना करने की इस कमिटी की सिफारिश मान ली है? इस पर 12 दिसंबर 2025 को राज्यसभा में सांसद समीरुल इस्लाम ने सवाल पूछा है. क्या सरकार ने PM किसान पेमेंट को दोगुना करके 12000 रुपये करने की सिफारिश मान ली है? जानें

क्‍या 12000 रुपये हो गई है पीएम क‍िसान की राश‍ि?


समीरुल इस्लाम ने सवाल पूछा था जिस पर सरकार की तरफ से जवाब दिया गया. आपको बता दें दिसंबर 2024 में सांसद की स्थाई समिति ने सुझाव दिया था कि किसानों को मौजूदा आर्थिक स्थिति देखते हुए 12000 सालाना कर दिया जाए.

इस सवाल पर कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने साफ कहा है कि ऐसा कोई भी प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है. यानी पीएम किसान की राशि दुगनी करने की योजना फिलहाल नहीं है. इससे किसानों में फैली अफवाह पर भी विराम लग गया है.

इस्लाम ने यह भी पूछा कि क्या PM किसान स्कीम का लाभ उठाने के लिए किसान ID का रजिस्ट्रेशन जरूरी है? इस पर ठाकुर ने कहा कि जिन 14 राज्यों में किसान रजिस्ट्री का काम शुरू हो गया है, वहां PM किसान स्कीम के तहत सिर्फ नए रजिस्ट्रेशन के लिए किसान ID जरूरी कर दी गई है. ठाकुर ने कहा क‍ि जिन राज्यों में किसान रजिस्ट्री का काम अभी शुरू नहीं हुआ है, वहां किसान बिना किसान ID के भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

ठाकुर ने उन 14 राज्यों से, जहां किसान रजिस्ट्री का काम शुरू हो गया है, उन किसानों का डेटा भी दिया जिन्होंने अभी तक किसान ID के लिए रजिस्टर नहीं कराया है.