IND vs SA : अब इस तारीख को होगा इंडिया के वनडे और T20 टीम का ऐेलान, जानें

IND vs SA : टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. जिसमें वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी. जिसके लिए फैंस टीम के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं. फैंस का ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है.

ताजे अपडेट पाने के लिये हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

वनडे और टी20 टीम के ऐलान को लेकर एक डेट सामने आ गई है. जिस दिन अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति वाइट बॉल सीरीज के लिए टीम का ऐलान करेगी. जहां पर कुछ चौंकाने वाले नाम भी सामने आ सकते हैं.

इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक आज गुवाहाटी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सभी चयनकर्ता वाइट बॉल सीरीज के टीम सिलेक्शन के लिए मीटिंग करेंगे. जिसके बाद टीम का ऐलान हो सकता है. टीम इंडिया में कुल बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं. कप्तान शुभमन गिल इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल को कप्तानी मिल सकती है.

वहीं टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है. हालांकि प्लेइंग 11 में गिल की जगह यशस्वी जायसवाल को भी चांस मिल सकता है. हालांकि फैंस की नजरें दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी हुई हैं. दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद अब मैदान पर नजर आएंगे.