अमरोहा में जिला आपदा प्रबंधन ने मॉक ड्रिल कर किया जनमानस को जागरूक

Amroha -अमरोहा की समस्त तहसीलों में भूकंप एवं अग्नि सुरक्षा से संबंधित मूक अभ्यास (ड्रिल) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपदा की स्थिति में प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करना, राहत एवं बचाव कार्यों की दक्षता को परखना तथा नागरिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संचार करना था। इस आयोजन में राजस्व विभाग, पुलिस, अग्निशमन सेवा, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निकाय, लोक निर्माण विभाग, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित अन्य संबंधित विभागों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

ताजे अपडेट पाने के लिये हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

अभ्यास के दौरान विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों का अनुकरण कर यह आकलन किया गया कि किस प्रकार त्वरित, समन्वित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सकती है। कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाने, प्राथमिक उपचार प्रदान करने तथा अग्नि नियंत्रण की प्रक्रियाओं का अभ्यास कराया गया। तहसील स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे उनकी आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता में वृद्धि हो सके। यह मूक अभ्यास जनपद हापुड़ की आपदा प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ है। ऐसे आयोजन न केवल प्रशासनिक तंत्र की तत्परता को बढ़ाते हैं, बल्कि आमजन में भी सुरक्षा के प्रति सजगता एवं जागरूकता उत्पन्न करते हैं।

जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के कुशल निर्देशन में सभी संबंधित विभागों को पूर्व से सतर्क रहने एवं समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश प्रदान किए गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं स्वास्थ्य व राजस्व के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थलों पर डेमो प्रस्तुत किए गए, जिनमें आग लगने की स्थिति में फायर एक्सटिंग्यिूशर के प्रयोग, सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया तथा चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा का प्रदर्शन किया गया। यह आयोजन जनपद अमरोहा़ के नागरिकों एवं प्रशासनिक इकाइयों के लिए एक प्रेरणास्पद एवं शिक्षाप्रद अनुभव रहा, जो भविष्य में किसी भी आपदा से निपटने हेतु मार्गदर्शक सिद्ध होगा।

तहसील-धनौरा
जनपद अमरोहा़ में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं अन्य विभागों के संयुक्त तत्वावधान में आज तहसील-धनौरा के गांधी इण्टर कालेज परिसर में आग व भूकंप आपदा से संबंधित मॉक ड्रिल एवं सुरक्षा प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य कालेज एवं विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ को आपदा की स्थिति में त्वरित, सुरक्षित एवं समन्वित प्रतिक्रिया हेतु प्रशिक्षित करना था। मॉक ड्रिल के दौरान भूकंप जैसी आपदा की स्थिति का वास्तविक अनुकरण किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को “ड्रॉप, कवर एंड होल्ड” की प्रक्रिया का अभ्यास कराया गया। निर्धारित संकेत प्राप्त होते ही सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने सुरक्षित निकासी मार्गों का पालन करते हुए खुले स्थान पर एकत्रित होकर आपदा प्रतिक्रिया प्रक्रिया का सफलतापूर्वक अभ्यास किया। खुले मैदान में प्राथमिक उपचार, अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग, सुरक्षित निकासी तथा आपदा के समय क्या करें और क्या न करें जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तारपूर्वक प्रदर्शन किया गया।
तहसील-हसनपुर

तहसील-हसनपुूर केे उमंग डेयरी गजरौला परिसर में अग्निकांड आपदा से संबंधित मॉक ड्रिल एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अस्पताल स्टाफ, चिकित्सा कर्मियों एवं सुरक्षा दल को आग लगने की स्थिति में त्वरित, सुरक्षित एवं समन्वित प्रतिक्रिया हेतु प्रशिक्षित करना था। मॉक ड्रिल के दौरान अग्निकांड जैसी आपदा का वास्तविक अनुकरण किया गया, जिसमें अस्पताल के विभिन्न वार्डों से मरीजों को सुरक्षित निकासी मार्गों के माध्यम से खुले स्थान पर पहुँचाया गया। इस दौरान एक घायल व्यक्ति को फायर मैन लिफ्ट मैथड का प्रयोग कर अग्नि क्षेत्र से बाहर निकाला गया तथा अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था, और आग लगने की स्थिति में क्या करें और क्या न करें जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तारपूर्वक प्रदर्शन किया गया।

AMROHA APDA 2
AMROHA APDA 2

नौगांवा सादात में भी आपदा मित्रों को दिया भूकंप एवं अग्नि सुरक्षा के प्रति किया जागरूकजिले की नौगावां सादात में तहसील परिसर मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान आपदा जोखिम को कम करने के उपाये बताये। इस दौरान आपदा मित्र योगेंद्र कुमार ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि अचानक कोई आपदा आती है तो उससे कैसे बचा जायें। इस दौरान उन्होंने आपदा की स्थिीत में क्या करें क्या ना करें को लेकर विस्तार से बताया।

तहसील-अमरोहा अचानक से अस्पताल में लगी आग-

तहसील-अमरोहा के जीवन ज्योति अस्पताल के परिसर में अचानक आग लगने की सूचना आपदा कन्टाªेल रूम को प्राप्त हुई, जिसके बाद सूचना मिलते ही जनपद की आई0आर0एस0 एक्टिवेट करते हुए अग्रिम कार्यवाही की गयी। आग दुर्घटना से संबंधित मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। यह अभ्यास विशेष रूप से उस परिकल्पना पर आधारित था
जिसमें अग्निशमन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए अपने विभिन्न संसाधनों सहित अस्पताल में पहुंचकर ऊपर फंसे हुए लोगों को निकाला गया, जिसमें एक व्यक्ति को तत्काल स्वचास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार देते हुए जिला अस्पताल को रेफर किया गया एवं अन्य दो व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार देकर सुरक्षित किया गया। आपदा प्रतिक्रिया दल सक्रिय हुआ। तत्काल प्रभावित क्षेत्र को सील किया गया, कर्मचारियों एवं आसपास के लोगों को सुरक्षित दूरी पर पहुँचाया गया तथा आग पर नियंत्रण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इस दौरान हेतु अन्य आवश्यक संसाधनों का प्रयोग कर प्रदर्शनी भी लगार्द गयी। आपदा प्रतिक्रिया को व्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु स्थल पर इंसीडेंट कमांड पोस्ट की स्थापना की गई, जहाँ से समस्त गतिविधियों का समन्वय किया गया। साथ ही, आवश्यक संसाधनों एवं टीमों की तैनाती हेतु स्टेजिंग एरिया निर्धारित किया गया, जिससे त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। चिकित्सा सहायता के लिए एक मेडिकल पोस्ट भी स्थापित किया गया, जिसमें प्राथमिक उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

जनपद-अमरोहा।
रिक्टर पैमाने पर दर्ज हुए 4.03 की तीव्रता के भूकम्प के झटकों से अमरोहा और नौगांवा स्थित बिल्डिंग व अस्पताल में अचानक से लोगों के बीच अफरा तफरी मच गयी बिल्डिंग में कार्य कर रहे लोगों ने जान बचाई और भागना शुरू कर दिया। इस दौराना मॉकड्रिल होने की खबर सुनकर लोगों के जान में जान आई।

इस अभ्यास का उद्देश्य बहुमंजिला व्यावसायिक भवनों/अस्पताल/स्कूल आदि स्थानों पर भूकम्प के दौरान दुर्घटना एवं आग लगने की स्थिति में त्वरित, सुरक्षित एवं समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था। अभ्यास के दौरान निर्धारित समय पर फायर अलार्म बजाकर आपातकालीन स्थिति का संकेत दिया गया, जिसके पश्चात भवन के सभी फ्लोर से कर्मचारियों एवं आगंतुकों को सुरक्षित निकासी मार्गों से बाहर निकाला गया। समस्त उप जिलाधिकारी द्वारा राहत बचाव हेतु सभी आईआरीटी टीम से समन्वय स्थापित कर लोगों को भवन से सुरक्षित निकाला गया। आपातकालीन चिकित्सा सहायता हेतु 20-बेड वाला फील्ड अस्पताल स्थापित किया गया, जिसमें प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों द्वारा प्राथमिक उपचार सेवाएं प्रदान की गईं। गंभीर स्थिति में त्वरित चिकित्सा हस्तक्षेप हेतु एम्बुलेंस सेवाएं भी मौके पर उपलब्ध रहीं, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल सहायता सुनिश्चित की जा सके।

मॉक ड्रिल के दौरान सभी विभागों के बीच त्वरित समन्वय और सूचना आदान-प्रदान सुनिश्चित करने हेतु वायरलेस संचार प्रणाली का भी प्रयोग किया गया। यह प्रणाली क्म्व्ब् ;क्पेजतपबज म्उमतहमदबल व्चमतंजपवद ब्मदजतमद्ध पर तैनात आपदा प्रबंधन विभाग अमरोहा की टीमों, चिकित्सा इकाई, पुलिस, अग्निशमन सेवा, राजस्व, आपदा मित्र, एन0सी0ाी0 व स्काउट गाइड एवं अन्य संबंधित विभागों के बीच निर्बाध संचार बनाए रखने में अत्यंत सहायक सिद्ध हुई।

उक्त कार्यक्रम में जनपद के जिला आपदा विशेषज्ञ, पवन कुमार शुक्ला द्वारा समस्त कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर जनपद, तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय विभागों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सभी विभागों के सहयोग से कार्यक्रम को अच्छे तरीके से संपन्न कराया, जिसमें स्कूल, बिल्डिंग, अस्पताल एवं औद्योगिक इकाइयों के समस्त अधिकारीयों व आम जनमानस को जागरूक किया गया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन एवं सभी विभागों का द्वारा सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया गया।